गुरुवार, 1 सितंबर 2016

ऊर्जा संरक्षण


सुनो ध्यान से दुनिया वालों,
अभी समय है न बिगड़ा कुछ,
करके ऊर्जा का संरक्षण  तुम,
आने वाली पीढ़ी को बचा लो।
ऊर्जा है जीवन का आधार,
ऊर्जा की बरबादी करके,
क्यों कर रहे हो तुम,
अपनी ही आने वाली वंश का संहार।
तपती धरती करे पुकार,
मत करो फिजूल खर्चा ऊर्जा की,
ऊर्जा बिन सुना है संसार।
क्या दोगे विरासत में तुम,
कभी इस बात पे किया है गौर,
जब खत्म हो जायेंगे कोयला,
ऊर्जा बिन मचाओगे शोर।
ऊर्जा संरक्षण का न कोई और विकल्प,
ऊर्जा के सही उपयोग से ही,
देश का होगा कायाकल्प।
आओ सब मिलकर प्रण उठाए,
न करेंगे न करने देंगे ऊर्जा की बरबादी,
सुनहरा सुरक्षित भविष्य के लिए,
ऊर्जा का संरक्षण को अपनाएँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें