हर रोज सपने में कोई,
मुस्कुराते हुए आने लगी है,
हर पल उसकी प्यारी तस्वीर,
आँखों के सामने छाने लगी है,
हाँ ऐसा पहली बार हुआ है,
जब भी उठाता हूँ कलम,
बस उसको ही लिखने लगी है,
रात की खामोशी में अकसर,
वो मुझसे बातें करने लगी है,
हाँ ऐसा पहली बार हुआ है,
छिन लिया उसने मेरा करार,
दिल में बैचेनी सी छाने लगी है,
एक उलझी हुई उसकी तस्वीर,
मुझे तंग करने लगी है,
हाँ ऐसा पहली बार हुआ है,
सो जाता हूँ जब गहरी नींद में,
उसकी प्यारी आवाज जगाने लगी है,
सोचता हूँ जब भी उसके बारे में,
होठों पे एक मीठी मुस्कान आने लगी है,
हाँ ऐसा पहली बार हुआ है,
मुस्कुराते हुए आने लगी है,
हर पल उसकी प्यारी तस्वीर,
आँखों के सामने छाने लगी है,
हाँ ऐसा पहली बार हुआ है,
जब भी उठाता हूँ कलम,
बस उसको ही लिखने लगी है,
रात की खामोशी में अकसर,
वो मुझसे बातें करने लगी है,
हाँ ऐसा पहली बार हुआ है,
छिन लिया उसने मेरा करार,
दिल में बैचेनी सी छाने लगी है,
एक उलझी हुई उसकी तस्वीर,
मुझे तंग करने लगी है,
हाँ ऐसा पहली बार हुआ है,
सो जाता हूँ जब गहरी नींद में,
उसकी प्यारी आवाज जगाने लगी है,
सोचता हूँ जब भी उसके बारे में,
होठों पे एक मीठी मुस्कान आने लगी है,
हाँ ऐसा पहली बार हुआ है,